अलेग्रा 180 एमजी टैबलेट मूल रूप से एलर्जी, सर्दी और बुखार के इलाज के लिए उपयोग की जाती है। इसलिए आज हम Allegra 180 MG Tablet के उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और अन्य जानकारी के बारे में समझते है।
मानव शरीर में कई प्रकार के बीमारियाँ होती है, इन सभी बीमारियों को ठीक करने के लिए कई सारे दवाओ का इस्तेमाल किया जाता है। इन दवाओ में एक दवा Allegra भी सम्मिलित है।
अलेग्रा को Fexofenadine Hydrochloride Tablet भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का जेनरिक दवा है जिसका उत्पाद मुंबई स्थित दवा कम्पनी Sanofi India Limited के द्वारा किया जाता है।
Allegra 180 MG Tablet Uses in Hindi / उपयोग
मानव शरीर में कई प्रकार के Allergy हो जाती है इन Allergy से शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हम अलेग्रा 180 एमजी टैबलेट का सेवन करते है। मुख्य रूप से यह दवा मनुष्य के शरीर में बनने वाले उस प्राकृतिक रसायन के formation को रोकता है जो हमारे शरीर में Allergy के कारण बनते है। मानव शरीर में कई प्रकार के Allergy देखने को मिलता है जो निम्नलिखित है:
- आँखों से पानी का आना
- जुखाम का होना और नाक से पानी बहना
- आँख और नाक में खुजलाहट होना
- छींक का आना
- शरीर में लाला दाने (पित्ती) का होना
- बदन में खुजली होना
ये भी पढ़े : डेक्सोना टैबलेट : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और चेतावनी
Composition
अलेग्रा 180 एमजी टैबलेट का कार्य दवा में उपस्थित सक्रीय तत्व के ऊपर निर्भर करता है। इस दवा में मौजूद सक्रीय तत्व हमारे शरीर के स्वास्थ को नियंत्रित रखता है इस दवा में मौजूद तत्व निम्नलिखित है।
- Fexofenadine Hydrochloride I.P. 180 mg – Excipients
Side Effects / दुष्प्रभाव
मुख्य तौर पर अलेग्रा 180 एमजी टैबलेट का Reaction मानव शरीर पर नहीं के बराबर पाया गया है परन्तु इस दवा के द्वारा होने वाले साइड इफ़ेक्ट निम्नलिखित है।
नीचे दिए गए सभी साइड इफ़ेक्ट में अगर आपको किसी भी प्रकार के समस्या का अनुभव हो तो आप दवा का सेवन बंद कर जल्द से अपनी डॉक्टर से मिले या नजदीकी स्वास्थ केंद्र में संपर्क करे। अगर आप इन सभी लक्षणों को नजरअंदाज करते है तो यह समस्या बढ़ सकती है और आपको और भी बीमार कर सकती है।
- कफ का होना।
- दवा इस्तेमाल के उपरांत बुखार का होना।
- पेट सम्बंधित समस्या का आरम्भ होना।
- शरीर में rash का होना।
- शरीर में खुजलाहट होना।
- दवा सेवन करने के उपरांत चक्कर का आना।
- सांस लेने में दिक्कत होना।
- मांसपेशियों में दर्द और खिचाव का अनुभव होना।
ये भी पढ़े : डैफेनैक टैबलेट : उपयोग, दुष्प्रभाव, कीमत और अन्य जानकारी
Precaution / सावधानियां
अलेग्रा 180 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले निम्न बातो का अवश्य ध्यान रखे:
- अलेग्रा 180 एमजी टैबलेट का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बिना नहीं करे।
- दवा का dose डॉक्टर द्वारा बतलाए अनुसार ले।
- समस्या बढ़ने या कम होने पर दवा का dose का परिवर्तन अपने इक्षा अनुसार नहीं करे।
- अगर आपको किसी दवा से allergy की समस्या है तो इस बात को डॉक्टर को बताए।
- अगर आप अन्य किसी गंभीर समस्या से ग्रषित है तो इस बात को अपने डॉक्टर से बताए। .
- अगर आप गर्भवती है या स्तनपान कराती है तो डॉक्टर को अवश्य बताए।
- दवा को अपने घर में बच्चो के पहुच से दूर रखे।
Price
अलेग्रा 180 एमजी टैबलेट बाजार में tablet के रूप में उपलब्ध है और market price 180 mg का Rs 191 है।
Leave a Comment