एडलिव सिरप

एडलिव सिरप (Adliv Syrup) : उपयोग, फायदे, नुकसान एंव चेताबनी

Author: Oye Zindagi Team

Updated On :

Adliv Syrup in Hindi : अगर आप भी लीवर से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपको “एडलिव सिरप” के बारे में जानना चाहिए। इसलिए आज हम Adliv Syrup Uses in Hindi के बारे में विस्तार से समझेंगे, साथ ही इसके फायदे, नुकसान, खुराक और अन्य पहलुओं पर भी चर्चा करेंगे।

वर्तमान समय में स्वस्थ रहना आसान नहीं है, क्योंकि खाने पीने में हम अधिकतर प्राकृतिक चीजों से दूर जा रहे हैं। इस दौरान, हमारी बॉडी को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है जो अधिकतर तो सामान्य होती हैं, लेकिन कुछ मामलों में यह जानलेवा भी हो सकती हैं उनमें से एक है लीवर से संबंधित समस्याएं।

एडलिव सिरप एक प्राकृतिक औषधि है जो लीवर संबंधी समस्याओं से निपटने में मदद करती है। साथ ही पीलिया, अपच, पेट गैस, जिगर की बीमारियों, Gastro-duodenal संबंधी विकार, भूख का न लगना आदि समस्याओं के लिए भी उपयोग की जाती है। यह साइड इफेक्ट फ्री है और आपको दुबारा खुशहाल जीवन जीने में मदद कर सकता है। इसके अलावा अन्य समस्याओं के उपचार के लिए भी एडलिव सिरप का उपयोग किया जाता है, जिसके लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े।

एडलिव सिरप के उपयोग / Adliv Syrup uses in Hindi

एडलिव सिरप का उपयोग वायरल हेपेटाइटिस, दवा के कारण या शराब की लत से हुए हेपेटाइटिस, एंटी-मलेरियल दवाओं और एंटी-ट्यूबर्कुलोसिस जैसी समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। यह यकृत रोग के कारण भूख की कमी को दूर करने में बेहद उपयोगी होता है।

  • पीलिया 
  • अपच 
  • पेट की गैस 
  • जिगर रोग 
  • कब्ज 
  • अल्सर 
  • मलेरिया 
  • Influenza 
  • मधुमेह रोग

एडलिव सिरप में शामिल सामग्री | Ingredients

एडलिव सिरप में टेफ्रोसिया, एंड्रोग्राफिस पैनिकुलाटा, इकलिप्टा अल्बा, पिकरोराइज़ा कुर्रोआ, फाइलैंथस निरुरी, पुर्पुरीआ और त्रिकटु जैसी जड़ी बूटियों का अर्क भी शामिल है।

एडलिव सिरप सीकूओक्सीजेनेस एंजाइम को बाधित करता है जो शरीर में अलग-अलग समस्याओं का कारण बनता है। इसके अलावा, यह लिपिड पेरोक्सिडेशन के स्तर को कम करता है और एंटीऑक्सिडेंट एंजाइम को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही, यह रक्त में ग्लूकोज़ के स्तर को भी कम करने में मदद करता है।

सामग्री का नाम मात्रा
एंड्रोग्राफिस पैनिकुलता (AndrographisPaniculata) 100 एमजी
भृंगराज (Eclipta Alba) 200 एमजी
कुटकी (PicrorrhizaKurroa) 40 एमजी
फिलांथस निरुरी (PhyllanthusNiruri) 50 एमजी
सरपुंखा (TephrosiaPurpurea) 240 एमजी
त्रिकटु (Trikatu) 50 एमजी

 

अभी हम एडलिव सिरप में मुख्य रूप से शामिल इंग्रेडिऐंट के बारे में जानने का प्रयास करते है: 

एंड्रोग्राफिस पैनिकुलता : यह हमारे स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद करता है और प्राकृतिक रूप से शक्ति प्रदान करता है।

भृंगराज : भृंगराज एक पौधे से प्राप्त किया जाता है और यह आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण रोल निभाता है। यह स्वास्थ्य को बनाए रखने, बालों की सेहत को बनाए रखने और बालों की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करता है।

कुटकी : यह पाचन संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करती है और साथ ही पाचन प्रक्रिया को सुधारता है।

फिलांथस निरुरी : फिलांथस निरुरी स्वास्थ्य के विभिन्न लाभ के लिए जाना जाता है, खासकर पाचन संबंधित समस्याओं को दूर करने और शरीर की शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है। 

सरपुंखा : सरपुंखा एक पौधा है जिसका सेवन स्वास्थ्य को संरचित रखने, तनाव को कम करने और ताकत बढ़ाने में मदद कर सकता है।

त्रिकटु : त्रिकटु एक प्राकृतिक जड़ी-बूटी है जो आयुर्वेदिक चिकित्सा में बहुत प्रयुक्त होती है। यह सेहत को संरचित रखने, पाचन को सुधारने और शरीर की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करती है।

एडलिव सिरप का उपयोग कैसे करें?

एडलिव सिरप एक पीने की दवाई है। इसकी मात्रा आपके स्वास्थ्य की स्थिति पर निर्धारित की जाती है, जो आमतौर पर डॉक्टर द्वारा तय की जाती है। वयस्कों के लिए, डॉक्टर दिन में दो बार 2 चम्मच की सलाह देते हैं। 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए, सही मात्रा रोजाना एक चम्मच होती है जबकि 6 से 12 साल के बच्चों के लिए दिन में दो बार एक चम्मच लेने की सलाह दी जाती है। उल्टी (Vomiting)

ये भी पढ़े : Cypon Syrup in Hindi – लाभ, दुष्प्रभाव और सावधानियां

चेताबनी / Warning

एडलिव सिरप का उपयोग करने से पहले, अपने चिकित्सक को अपनी दवाओं की वर्तमान सूची के बारे में सूचित करें। एडलिव सिरप strict medical supervision के तहत ही लिया जाना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस औषधि को केवल medical supervision के तहत सेवन करना चाहिए। 

  • हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही एडलिव सिरप का सेवन करें।
  • डॉक्टर ने जिस मात्रा में सेबन करने के लिए कहा है उसी मात्रा में सेबन करे, अधिक खुराक न लें।
  • उपयोग से पहले एडलिव सिरप को अच्छी तरह से हिलाएँ।
  • Adliv Syrup सेबन के दौरान एलर्जी होने पर इसे न लें।
  • यदि आप गर्भवती महिला हैं या स्तनपान करा रही हैं तो इसका का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • यदि आप किसी अन्य दवाई, विटामिन या जड़ी बूटी के सप्लीमेंट का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को अवश्य सूचित करें।
  • एडलिव सिरप को बच्चों की पहुंच और दृष्टि से दूर रखें।
  • इसे ठण्डे सूखे स्थान पर रखें।
  • Adliv Syrup खरीदते समय एक्सपायरी तिथि को ध्यान में रखे।

आपको ये भी पढ़ना चाहिए : चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए अपनाएं, ये घरेलु उपाय

एडलिव सिरप के फायदे एंव नुकसान

Adliv Syrup का उपयोग विभिन्न समस्याओं के इलाज में किया जाता है, जैसे वायरल हेपेटाइटिस, दवा के कारण हुआ हेपेटाइटिस, शराब की लत से हुआ हेपेटाइटिस, एंटी-मलेरियल दवाओं और एंटी-ट्यूबर्कुलोसिस आदि। इसका उपयोग यकृत रोग के कारण होने वाली भूख की कमी को दूर करने में भी किया जाता है। यह एक उपयोगी सिरप है जो अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में मदद करता है :

फायदे :

  • Adliv Syrup लीवर सम्बंधी समस्याओं के इलाज में फायदेमंद है।
  • Adliv Syrup भूख न लगने की समस्या का समाधान करती है जो लीवर की बीमारियों के इलाज के दौरान आमतौर पर होती है।
  • एडलिव सिरप एनोरेक्सिया के इलाज में भी फायदेमंद है।
  • यह सिरप वायरल हेपेटाइटिस के इलाज के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।
  • एडलिव सिरप ड्रग-प्रेरित या अल्कोहोलिक हेपेटाइटिस के इलाज के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
  • यह दवा एंटी-ट्यूबरकुलर और एंटी-मलेरिया दवाओं से होने वाले हेपेटोटॉक्सिसिटी के इलाज के लिए भी फायदेमंद होती है।
  • Adliv Syrup यकृत एंव पित्ताशय के कार्य करने की क्षमता को खराब करने वाली लगभग सभी समस्याओं का इलाज करती है।

नुकसान :

यह एक प्राकृतिक औषधि होती है जिसे उपयोग करने से कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, हालांकि कभी-कभी इस दवा के सेवन से साइड इफेक्ट्स दिखते हैं। एडलिव सिरप के सेवन से होने वाले कुछ संभावित साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हैं।

  • दस्त (Diarrhea)
  • उल्टी (Vomiting)
  • गले में जलन (Sore Throat)
  • मुंह सूखना (Dry Mouth)

ये भी पढ़े : अवसाद (Depression) : लक्षण, कारण एंव तनाव से बचने के उपाय

कीमत / Price 

Adliv Syrup आपको किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर पर मिल जायेगा। यह सिरप 200 ML शीशी के पैक में आता है जिसकी कीमत आपके शहर एंव राज्य के अनुसार लगभग 120 से 140 रूपये के बीच हो सकती है। एडलिव सिरप को मेडिकल से लेते वक्त इसके expiry date की जाँच अवश्य करे। यह औषधि निर्माण तारीख से 3 साल तक इस्तेमाल की जा सकती है।

Adliv Syrup से संबधित अक्सर पूछे जाने बाले सबाल

Q. क्या एडलिव सिरप का सेवन सुरक्षित है?

A. हर्बल औषधि Adliv syrup का सेवन मनुष्य के लिए सुरक्षित है परन्तु यह शरीर में उत्पन अन्य समस्याओ पर बुरा असर कर सकता है। इसलिए इस दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर करे।

Q. एडलिव सिरप का इस्तेमाल एक दिन में कितने बार किया जाना चाहिए?

A. दवा के उपयोगकर्ता यह बताते है की इस दवा का इस्तेमाल दिन में दो बार किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर के द्वारा आपके स्थिति के अनुसार बढ़ायी या कम की जा सकती है।

Q. इस सिरप का सेवन कब करना चाहिए भोजन से ठीक पहले या भोजन के कुछ देर बाद?

A. हर्बल सिरप का सेवन भोजन के उपरांत करने से यह हमे अधिक लाभ पहुचाता है।

Q. क्या एडलिव सिरप का सेवन गर्भवती महिलाओ के द्वारा किया जाना चाहिए?

A. अगर आप गर्भवती है तो दवा सेवन से पहले डॉक्टर से अपने गर्भ की स्थिति की बता कर उनका परामर्श ले और उसके बाद आप इसका सेवन करे।

Q. क्या एडलिव सिरप का इस्तेमाल स्तनपान करने के दौरान सुरक्षित है?

A. इस अवधि में दवा का इस्तेमाल के लिए डॉक्टर का परामर्श अति आवश्यक है।

 You May Also Like

Healthy Tips in Hindi

स्वस्थ रहने के लिए कुछ ख़ास सुझाव

वात रोग

वात रोग की सम्पूर्ण जानकारी और इसका घरेलू उपचार

Zincovit Syrup

Zincovit Syrup : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, सावधानी एंव कीमत

Cypon Syrup

Cypon Syrup in Hindi – लाभ, दुष्प्रभाव और सावधानियां

Baby Health Care

Baby Health Care: बेबी के पेट में बन जाए गैस, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Health Tips for Women in Hindi

उम्र भर स्वस्थ और फिट रहना चाहती हैं तो अपनाएं ये कामयाब टिप्स

Vitamin C in Hindi

Vitamin C in Hindi : विटामिन सी के स्त्रोत और फायदे

स्किन लाइट क्रीम

स्किन लाइट क्रीम : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, सावधानियां और कीमत

Evecare Syrup

हिमालया इवकेयर (Evecare Syrup) : उपयोग, सावधानियां एंव दुष्प्रभाव

Leave a Comment

Categories

मेडिसिन
आहार

Be Healthy

मेडिसिन

About Us

Oye Zindagi ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है, Oye Zindagi एक ऐसा ब्लॉग है जिस पर हेल्थ, लाइफ स्टाइल, फ़ूड, रेसिपी, ब्यूटी टिप्स, चाइल्ड हेल्थ केयर, विभिन्न एलोपेथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाईयों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Important Links

About Us
Contact Us
PrivacyPolicy
Disclaimer

Disclaimer

The content on this blog is for informational purposes only. Consult a qualified doctor before making decisions. We are not responsible for any actions taken based on this information. Your health decisions are your responsibility.

Share This