Disperzyme Tablet एक ऐसी दवा है जो शरीर के अंदर की हुई inflammation को ठीक करने में मदद करती है। यह टेबलेट कैल्शियम और दवाई के एंजाइम से बनी होती है।
इस टेबलेट को पाचन तंत्र की समस्या, खाने के पचाने में दिक्कत या साइनसाइटिस जैसी समस्याओं से निपटने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस टेबलेट का सेवन करने से आपको सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से राहत मिल सकती है।
Disperzyme Tablet की खुराक अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही लें। आमतौर पर इसे भोजन के साथ लेना होता है। अधिक मात्रा में लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इस दवा का प्रयोग करते समय ध्यान रखें कि यह आपके शरीर के अन्य दवाओं के साथ मेल खाकर और साइड इफेक्ट बढ़ा सकता है।
Disperzyme Tablet की कीमत विभिन्न ऑनलाइन दुकानों और दवाखानों पर अलग-अलग होती है। इसे डॉक्टर की सलाह के बिना न खरीदें और सही मूल्य के लिए मार्केट से जानकारी लें।
Medical science आज काफी प्रगति कर गया है और यह कई सारे बीमारी का इलाज के लिए। दवा निर्माण किया है। Disperzyme tablet इन्हीं दवाओं में एक है। मुख्य रूपसे यह दवा एक एंजाइम है जो अनानास के रस से निकाला जाता है और उसे दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
यह एंजाइम हमारे खाद्य पदार्थ में ली जाने वाली वैसे प्रोटीन जो हमारे शरीर को नुकसान पहुचाता है उन्हें पचाने का कार्य करता है। शरीर में प्रोटीन को पचाने के साथ साथ यह साइनस, बुखार, मांसपेशियों में संकुचन आदि समस्या में राहत प्रदान करता है।
Disperzyme Tablet Uses in Hindi
इस दवा में मौजूद तत्व हमारे शरीर में उपस्थित वैसे प्रोटीन को पचाता है जिसकी उपस्थिति शरीर के विभिन्न अंग को प्रभावित करता है। इसके अलावा यह दवा निम्न समस्या का इलाज एवं रोकथाम भी करता है:
* दिन भर के भागदौड़ में शरीर में काफी थकान उत्पन्न हो जाती है ऐसे स्थिति में अगर आप इस दवा का सेवन करते है तो यह आपके मांसपेशियों को राहत प्रदान करेगा और आप तनाव मुक्त हो जाएँगे।
* अगर आपके शरीर के जोड़ो में दर्द की समस्या है या आपगठिया से ग्रषित है तो यह दवा इस समस्या में आराम पंहुचा
सकता है।
* कभी कभी सर्जरी या चोट लगाने पर साइनस ग्रंथि में सुजन उत्पन्न हो जाते है, इस सूजन को कम करने या सूजन से राहत प्राप्त करने के लिए इस दवा का सेवन कर सकते है।
* अगर शरीर के मांसपेशी में संकुचन उत्पन्न हुआ है तो यह दवा इस अवस्था को ठीक करता है और मांसपेशी को स्वस्थ बनाता है।
Disperzyme Tablet Composition
Disperzyme tablet के निर्माण में निम्न सक्रिय तत्व का इस्तेमाल किया जाता है।
- Trypsin-48 MG
- Bromelain-90 MG
- Rutoside-100 MG
Dose/खुराक
Disperzyme Tablet का सही प्रभाव इसके सही मात्रा एवं अवधि पर निर्भर करता है। अगर आप इस दवा का सेवन निर्धारित अवधि एवं मात्रा में नहीं करते तो यह आपको समस्या से निजात सही समय पर नहीं कर पाता। इसके अनिश्चित मात्रा एवं अवधि शरीर को दुष्प्रभावित भी कर सकता है।
इसलिए Disperzyme Tablet का सेवन डॉक्टर के द्वारा निर्धारित समय एवं मात्रा में ले | मरीज के स्थिति के अनुसार डॉक्टर मरीज को दवा सेवन का परामर्श एवं दवा के मात्रा का निर्धारण करते है। दवा सेवन के दौरान कभी भी स्वयं से इसकी मात्रा में फेर बदल नहीं करना चाहिए।
Disperzyme Tablet Side effect in Hindi
दवा का गलत इस्तेमाल से आपके शरीर पर कई प्रकार के दुष्प्रभाव की संभावना उत्पन्न करती है। इस दवा से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभाव निम्नलिखित है:
- मरीज को मतली की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
- कभी कभी मरीज को बार बार उल्टी की भी समस्या उत्पन्न होती है।
- दवा का दुष्प्रभाव दस्त के रूप में भी देखा जाता है।
- दवा खाने के बाद बेचैनी से महसूस होती है।
- मनुष्य की दृष्टि हल्की धुंधली हो जाती है।
- बार बार चक्कर आने की समस्या उत्पन्न होती है।
- मरीज के सर में दर्द उत्पन्न हो जाता है।
- त्वचा में खुजली एवं लाल चकत्ते उत्पन्न हो जाते है।
- दवा का दुष्प्रभाव के रूप में अनियमित हृदय गति की समस्या भी उत्पन्न होती है।
Precautions
दवा का सेवन करने से पहले निम्न बातो को अवश्य ध्यान में रखे :
- डॉक्टर परामर्श के उपरांत दवा का सेवन करना चाहिए।
- डॉक्टर परामर्ष के दौरान अपनी सभी समस्या के बारे में डॉक्टर को बताए।
- सर्जरी के 2 सप्ताह पहले एवं 2 सप्ताह बाद तक इस दवा का सेवन नहीं करे|
- दवा सेवन अवधि तक किसी भी प्रकार के नशीले प्रदार्थ का सेवन नहीं करे।
- अन्य दवा के भाती इस दवा का भी सेवन कर वाहन परिचालन या मशीनरी कार्य नहीं करे।
Substitutes
- Zymoflam 180mg/96mg/200mg Forte Tablet
- Xymoheal Forte Tablet – Coevitenz Capsule
- Edinase-DS Tablet – Rubrosin Tablet
- Chemotryp Plus Tablet
- Enzem Forte Tablet
- Ryptosid 180mg/96mg/200mg Tablet
- Signoheal DS Tablet
- Flamheal Forte Tablet
Price
Aksigen Hospital Care द्वारा निर्मित Disperzyme Tablet बाजार में tablet के रूप में उपलब्ध है। इस दवा के एक strip में 10 गोली होती है जिनका price Rs.602 है।
Leave a Comment