हिमालय लुकोल टैबलेट

हिमालय लुकोल टैबलेट : उपयोग, फायदे, दुष्प्रभाव एंव कीमत

Author: Oye Zindagi Team

Updated On :

हिमालय लुकोल टैबलेट एक हर्बल प्रोडक्ट है जिसे प्रसव, गर्भावस्था, गर्भ और ल्यूकोरिया के साथ अन्य कई और बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसलिए अगर आप इस टेबलेट के बारे में विस्तारपूर्वक जानना चाहते है तो विल्कुल सही जगह आए है यहां आपको Himalaya Lukol Tablet  Uses in Hindi, डोज, साइड इफ़ेक्ट एंव कीमत आदि के बारे में जानकारी देंगे। 

हिमालय लुकोल टैबलेट को Himalaya Drug Company” द्वारा निर्मित किया जाता है, और आप इसे अपनी किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन पर्ची दिखाकर खरीद सकते है। 

हिमालय लुकोल के उपयोग / Himalaya Lukol Tablet  Uses in Hindi

Lukol Tablet का use कई diseases, conditions और symptoms के Treatment के लिए किया जाता है जैसे की:-

  • महिलाओं के प्रसव में इस tablet का use किया जाता है ।
  • गर्भावस्था के समय भी इस tablet का use होता है ।
  • हमल में भी इसका use होता है।
  • Leucorrhoea (श्वेत प्रदर) की बीमारी में भी इसे use किया जाता है।

Composition / संरचना 

हिमालय लुकोल टैबलेट को निचे दिए गए सक्रिय सामग्रि से बनाया गया है :-

  • Gynecological Products

ये भी पढ़े : यामिनी टैबलेट : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और अन्य जानकारी 

हिमालय लुकोल के Benefits / फायदे 

  • हिमालय लुकोल टैबलेट White discharge, itching और stimuli को control में रखता है।
  • जिस किसी भी महिला को लेकोरिया (White discharge) की समस्या है उनके लिए यह tablet बहुत हीं फायदेमंद साबित होता है।
  • इस tablet में anti-inflammatory और antispasmodic गुण पाए जाते है जो की दर्द को कम करने में मदद करता है।
  • ये Swelling और pain को भी कम करता है।
  • यह tablet Blood circulation और गर्भाशय की मांसलता (musculature of the uterus) में भी सुधार लाती है।
  • यह पीठ के दर्द को भी ठीक करती है ।

Himalaya brand की और भी कई दवाई आती है जैसे Evecare syrup जिसके बारे में आपको यहाँ पर और जानकारी मिल जाएगी। 

How to work / कैसे काम करता है। 

Lukol tablet गर्भावस्था के समय मरीज की मदद कर के उसकी स्थिति में सुधार लाता है ।

खुराख / Dosage

वैसे तो हिमालय लुकोल टैबलेट को डॉक्टर के बताये गए निर्देश के अनुसार हीं लेना चाहिए फिर भी हम आपको इसके dosage के बारे में कुछ जानकारियां देने जा रहे है जैसे कि :-

  • आमतौर पर डॉक्टर भी इस tablet को एक दिन में केवल दो बार हीं (1-1 गोली कर के) लेने की सलाह देते है।
  • इस tablet को पानी के साथ निगलना होता है।
  • इस tablet का dosage 2 से 3 week तक हीं लिया जाता है।

हिमालय लुकोल के दुष्प्रभाव / Himalaya Lukol Side effects in Hindi

आमतौर पर किसी भी हर्बल product का कोई भी side effect नहीं होता है और लुकोल टेबलेट भी एक हर्बल madicine हीं है। लेकिन फिर भी इस tablet में मिलाये गए संयोजित सामग्रियों से कभी कभी side effect हो सकती है। निचे इस tablet से होने वाले कुछ side effects के बारे में बताया गया है।

  • हिमालय लुकोल टैबलेट में मिले संयोजित सामग्रियों की वजह से इसे लेने के बाद आपका जी मिचला सकता है ।
  • इसे लेने के बाद आपका पेट भी खराब हो सकता है ।
  • face पर कभी कभी लाल चकत्ते भी देखने को मिल सकते है ।
  • तीव्र विषाक्तता का सामना भी करना पड़ सकता है ।

सावधानियां / Precaution 

हिमालय लुकोल टैबलेट का उपयोग करते समय आपको कुछ बातो का खास ध्यान रखना होगा। 

  • यदि आपको किसी भी तरह के स्त्रीरोग उत्पादों से allergy है तो अपने डॉक्टर से सलाह ले कर हीं इस दवा का उपयोग करे ।
  • इस tablet को गर्मी और धूप वाली जगह पर ना रखे ।
  • tablet को बच्चों से भी दूर रखे ।
  • tablet के use के बाद tablet के container को tight से बंद करे ।
  • यदि आपको लगे की tablet के लेते हीं आपको कोई side effect हो रहा है तो अपने डॉक्टर को फ़ौरन बताएं ।

Price / कीमत 

हिमालय लुकोल टैबलेट आपको आपके नजदीकी medicine दुकान में मिल जायेगा,  Lukol Tablets के डब्बे में 60 tablets होते है जिसका mrp price Rs 120 है।

 You May Also Like

Healthy Tips in Hindi

स्वस्थ रहने के लिए कुछ ख़ास सुझाव

वात रोग

वात रोग की सम्पूर्ण जानकारी और इसका घरेलू उपचार

Zincovit Syrup

Zincovit Syrup : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, सावधानी एंव कीमत

Cypon Syrup

Cypon Syrup in Hindi – लाभ, दुष्प्रभाव और सावधानियां

Baby Health Care

Baby Health Care: बेबी के पेट में बन जाए गैस, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Health Tips for Women in Hindi

उम्र भर स्वस्थ और फिट रहना चाहती हैं तो अपनाएं ये कामयाब टिप्स

Vitamin C in Hindi

Vitamin C in Hindi : विटामिन सी के स्त्रोत और फायदे

स्किन लाइट क्रीम

स्किन लाइट क्रीम : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, सावधानियां और कीमत

Evecare Syrup

हिमालया इवकेयर (Evecare Syrup) : उपयोग, सावधानियां एंव दुष्प्रभाव

Leave a Comment

Categories

मेडिसिन
आहार

Be Healthy

मेडिसिन

About Us

Oye Zindagi ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है, Oye Zindagi एक ऐसा ब्लॉग है जिस पर हेल्थ, लाइफ स्टाइल, फ़ूड, रेसिपी, ब्यूटी टिप्स, चाइल्ड हेल्थ केयर, विभिन्न एलोपेथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाईयों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Important Links

About Us
Contact Us
PrivacyPolicy
Disclaimer

Disclaimer

The content on this blog is for informational purposes only. Consult a qualified doctor before making decisions. We are not responsible for any actions taken based on this information. Your health decisions are your responsibility.

Share This