Megalis 20mg Tablet : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, प्राइस एंव अन्य जानकारी

Written by Oye Zindagi Team

Updated on:

मेगालिस 20mg टैबलेट एक दवा है जो मुख्य रूप से प्रोस्टेट ग्रंथि और रक्तचाप के इलाज में उपयोग किया जाता है। यह टैबलेट Tadalafil नामक एक सक्रिय तत्व से बनी होती है। मेगालिस 20mg टैबलेट को मुख्य रूप से एक यौन उत्सुकता वर्धक दवा के रूप में उपयोग किया जाता है।

इस दवा के उपयोग के बाद, व्यक्ति को संभोग के दौरान अधिक उत्साह और शक्ति मिलती है। यह दवा सीधे वास्‍तविक यौन उत्सुकता को बढ़ाती है।

मेगालिस 20mg टैबलेट की कीमत दवाओं की विभिन्न कंपनियों और बीमारियों के आधार पर भिन्न होती है। यह टैबलेट आमतौर पर एक पुरुष के संभोग समय से कुछ घंटे पहले ली जाती है। इस दवा को डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा और समयानुसार लेना चाहिए।

Megalis 20 Tablet को स्तंभन दोष (Erectile dysfunction), पुरुष के बढ़ी हुई वृषण ग्रंथि (men increased prostate), Increased blood pressure in the lung, आदि कई तरह के problems के लिए लिया जाता है । यह medicine एक tablet के रूप में लगभग हर medical shop में उपलब्ध होता है । “Macleods Pharmaceuticals Pvt. Ltd.” द्वारा इस tablet को manufacture किया जाता है। इस tablet का market price लगभग 245 rupees है लेकिन online आपको ये tablet कुछ discount में मिल जायेगा । निचे Megalis Tablet से जूरी और भी बहुत सी जानकारियां दी गई है।

Megalis 20mg Uses Tablet in Hindi / उपयोग

इस tablet का use कई तरह की बीमारी के उपचार  में किया जाता है :-

  • जब किसी पुरुष का prostate increase हो जाता है ता इस tablet का use होता है ।
  • Lungs में blood pressure बढ़ जाने पर भी इस tablet का उपयोग किया जाता है ।

Composition of Megalis 20 tablet / संयोजन और सक्रिय सामग्रियां :-

इस tablet को जिस सक्रिय सामग्रियों से बनाया जाता है वो है :-

  • Tadalafil – 10 MG

How it Works / कैसे काम करता है

  • ये tablet blood vessel को ढीला और चौड़ा करके लिंग में रक्ततस्राव को बढ़ा कर अपना काम करता है।
  • ये tablet prostate के blood flow में सुधार ला कर और prostate gland and bladder के muscles को ढीला करके अपना काम करता है।

Dosages / ख़ुराख :-

  • Megalis 20 tablet का उतना हीं dosage लेना चाहिए जितना डॉक्टर बोले ।
  • इसे एक पूरा गोली पानी के साथ निगलना होता है ।
  • इस tablet को खली पेट में हीं लेना है ।

Megalis 20mg Tablet Side effects in Hindi / दुष्प्रभाव

निचे आपको कुछ side effects के बारे में बताया जा रहा है जो की इस tablet में शामिल किए गए सभी सामग्रियों से हो सकता है। यदि आपको बताये गए side effects में से एक भी side effects नजर आये तो फ़ौरन हीं अपने डॉक्टर से मिले और उनको अपनी समस्या के बारे में बताये।

  • इस tablet से आपका सिर दर्द हो सकता है
  • उबकाई हो सकती है,
  • मांसपेशियों में दर्द हो सकता है
  • Heart pain हो सकता है
  • धुंधली नज़र हो सकती है
  • body pain महसूस हो सकता है
  • चक्कर आ सकता है

Precaution / सावधानिया:-

  • जिनको किडनी से जुड़ी किसी भी तरह की problem है वो इस दवा को ना लें।
  • जिन्हें लीवर की problem है उन्हें भी डॉक्टर से पुछ कर हीं ये tablet लेना चाहिए।
  • इस medicine को यौन क्रिया से लगभग 1 hour पहले ले।
  • इस tablet को एक दिन में एक गोली से ज्यादा ना लें।
  • इसे लेने के बाद गाड़ी ना चलायें।
  • इस tablet को चबाना नहीं है।

Price

आज के date में Megalis 20 mg tablet का mrp price Rs 293 है, जिसमे एक स्ट्रिप में टेबलेट होती है। 

Frequently Asked Questions

Q. Megalis 20 Tablet का सेवन सुरक्षित है ?

A. इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श पर करना बेहद सुरक्षित है।

Q. दवा का इस्तेमाल एक दिन में कितने बार किया जाना चाहिए ?

A. सभी दवा के ऊपर इसके dose निर्देशित किया होता है, इस दवा का सेवन दिए गये निर्देश के अनुसार करे।

Q. इसे भोजन से पहले या भोजन के बाद लेना चाहिए ?

A. भोजन के बाद मेगालिस दवा का सेवन कारण चाहिए लिकिन कभी कभी डॉक्टर इस दवा का सेवन भोजन से पहले करने का भी सलाह देते है |

Q. क्या मेगालिस  का सेवन गर्भवती महिलाओ के द्वारा किया जाना चाहिए ?

A. अपने गर्भ की स्थिति डॉक्टर को बता कर इस दवा का परामर्श ले सकते है।

Q. क्या मेगालिस  दवा का इस्तेमाल स्तनपान करने के दौरान ठीक है ?

A. इन स्थितियों में दवा का सेवन डॉक्टर के advise पर करनी चाहिए।

ये भी पढ़े :

Tixylix Syrup Uses in Hindi – टिक्सिलिक्स सिरप के उपयोग

डैफेनैक टैबलेट : उपयोग, दुष्प्रभाव, कीमत और अन्य जानकारी

Leave a Comment