क्या आप शेलकल 500 टैबलेट ले रहे हैं लेकिन इसका उपयोग नहीं मालूम है? तो चिंता न करें, आज हम Shelcal 500 Tablet Uses in Hindi, बेनिफिट्स, कम्पोजिशन और मूल्य से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं। मानव जीवन में उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनके शरीर में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिनमें से एक आम समस्या हड्डियों का कमजोर होना होता है। शेलकल 500 टैबलेट इस समस्या को दूर करने में मदद करती है।
शेलकल 500 टैबलेट को कैल्शियम सप्लीमेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। यह टैबलेट हड्डियों के लिए बहुत उपयोगी होता है, जो कि कैल्शियम के अभाव से कमजोर हो जाती हैं। इसके अलावा, यह टैबलेट कैंसर, ओस्टियोपोरोजिस, रिकवरी के दौरान वजन बढ़ाने में भी मददगार होता है।
बढती उम्र के साथ शरीर को स्वस्थ एवं तंदरुस्त बनाए रखने के लिए calcium का सेवन करना बेहद आवश्यक होता है। Shelcal 500 Tablet में calcium की उपलब्धता होती है जो calcium के कमी के कारण होने वाले समस्या के कारण को ख़त्म करता है।
Shelcal 500 मुख्य रूप से Calcium supplementation, Vitamin d deficiency, Bones weakening, Dietary supplement आदि के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक दवा है।
ये भी पढ़े : डैफेनैक टैबलेट : उपयोग, दुष्प्रभाव, कीमत और अन्य जानकारी
इस दवा का निर्माण हरिद्वार स्थित कंपनी pure and cure healthcare private limited द्वारा किया जाता है जिसे बाजार में मुंबई की कंपनी Torrent Pharmaceuticals Ltd. द्वारा बेचा जाता है। इस दवा में vitamin d एवं calcium की उपस्थिति होती है। यह दवा शरीर में मौजूद acid को निष्क्रिय करता है जिससे acid reflux से राहत मिलता है और साथ ही मजबूत हड्डियों के लिए आवश्यक calcium एवं phosphorus के अवशोषण में वृद्धि करता है।
Shelcal 500 Tablet Uses in Hindi / उपयोग
Shelcal 500 दवा में calcium एवं vitamin d की उपस्थिति के कारण यह शरीर को स्वस्थ बनाता है और इसका इस्तेमाल मनुष्य में होने वाले निम्न समस्याओ से रहत दिलाता है।
- Vitamin d deficiency
- आहार पूरक
- Calcium supplementation
- हड्डियों में कमजोरी
- Acidity
- बेहतर अवशोषण
- अम्ल अपच
- पेट की गड़बड़ी
Composition
Shelcal 500 दवा में मौजूद शक्रिया तत्व हमारे शरीर में उत्पन होने वाले समस्या का समाधान करता है और हमे स्वस्थ बनता है | इस दवा में मौजूद सक्रीय तत्व निम्न लिखित है :-
- Elemental Calcium – 500 mg
- Vitamin D3P. – 250 IU
ये भी पढ़े : सुप्राडिन टेबलेट : उपयोग, दुष्प्रभाव, चेताबनी एंव प्राइस
Shelcal 500 Tablet Side Effects in Hindi / दुष्प्रभाव
सभी मनुष्य के शरीर पर नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखाता है इसलिए अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे है और निम्न में से किसी भी प्रकार की समस्या का अनुभव हो तो इस दवा का सेवन बंद कर जल्द से जल्द डॉक्टर से मिले एवं डॉक्टर का परामर्श ले।
- कब्ज – दवा का सेवन करने के उपरांत अगर आपको कब्ज का समस्या उत्पन हो तो यह दवा का sideeffect हो सकता है।
- उल्टी – दवा सेवन के उपरांत उलटी की शिकायत हो तो यह दवा इसका कारण हो सकता है।
- सरदर्द – अगर दवा कने के बाद आपके सर में दर्द हो तो यह दवा के side effect का लक्षण हो सकता है।
- भूख में कमी – भूख में कमी का होना दवा के विपरीत असर का एक कारण है।
- जी मिचलाना – दवा खाने के बाद जी मिचलाता हो तो दवा का सेवन नहीं करे।
- पेट दर्द – दवा का सेवन अगर पेट दर्द का कारण हो तो यह दवा का side effect हो सकता है।
- Skin Rash – दवा के कारण अगर आपके शरीर में लाल चकते दिखे तो इस दवा को लेना एकदम बंद करे और doctor से मिले।
Precaution
दवा का सेवन करने से पहले हमे दवा के सावधानियों के बारे में जानना अति आवश्यक है, अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे है तो निम्न बातो का ध्यान रखे।
- दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर ही करे।
- दवा को सामान्य तापमान पर रखे।
- दवा को बच्चो के पहुच से दूर रखे।
- अगर आपको किसी प्रकार के दवा से allergy है तो इस बात की जानकारी डॉक्टर को अवश्य दे।
- अगर आप गर्भवती है या अप अपने बच्चे को स्तनपान कराती है तो दवा लेने से पहले डॉक्टर का परामर्श ले।
Price
बाजार में मिलने वाला दावा Shelcal 500 tablet के रूप में पाया जाता है। इस दवा के एक पत्ते में 15 गोली होती है जिसका मूल्य Rs 102 है, आप दुकानदार से total amount पर discount का request कर सकते हैं।
Leave a Comment