सिटाडोम टैबलेट पेट की गैस और उल्टी को रोकने में मदद करती है, इसके साथ ही हम जानेंगे इसके उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और इस टैबलेट का इस्तेमाल करते समय किन – किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।
सिटाडोम टैबलेट Gastrointestinal संबंधी समस्याओं से ग्रस्त लोगों में उल्टी और मतली की प्रवृत्ति को रोकती है। यह पेट के प्रवेश द्वार के पास की मांसपेशियों को ढीला करती है और पेट से खाने को जल्द पचा कर मतली आने की समस्या को कम करते हुए काम करती है।
इसके अलावा यह मस्तिष्क से उत्तेजना को अवरुद्ध करती है और इस टैबलेट के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।
Cetadom Tablet Uses in Hindi / उपयोग
Cetadom Tablet में Domperidone और Paracetamol जैसे सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं जो Gastrointestinal से होने वाले समस्यों के उपचार में प्रयोग किये जाते है। इस दवा का उपयोग अन्य जिन बिमारियों का उपचार के लिए किया जाता है वे निम्नलिखित हैं:
- गैस से छुटकारा पाने के लिए
- जी मिचलाना
- उल्टी से आराम पाने के लिए
इन सभी के अलावा अन्य समस्यों के उपचार के लिए भी इस दवा का उपयोग करने की सलाह दी जा सकती है। इससे मिलती जुलती दवा का नाम Dexona है।
Dose / खुराक
सिटाडोम टैबलेट को मौखिक रूप से एक बार में निगल कर खाने की सलाह दी जाती है, इस दवा को तोड़ कर या चबा कर खाने से मना किया जाता है। इसे लेने की अवधी और खुरख मरीज के हालातों को देखते हुए चिकित्सक सलाह करते हैं। इस दवा को भोजन लेने से 20 से 30 मिनट पहले खाने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़े : विटामिन सी (Vitamin C) के स्त्रोत एंव फायदे
Side Effects / दुष्प्रभाव
सिटाडोम टैबलेट के कुछ Possible साइड इफ़ेक्ट हो सकते है, लेकिन ये साइड इफ़ेक्ट सभी के शरीर में देखा जाए ऐसा नहीं है क्योकि इस औषधि से किसी किसी पर दुष्प्रभाव होता है। ये दुष्प्रभाव बहुत आम नहीं हैं और कुछ दिनों में चले जाते हैं। यदि ऐसा नहीं होता है, तो अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं। कुछ possible side effects निम्नलिखित हैं।
- चक्कर आना या बेहोशी का भावना
- स्तन के दूध का निर्वहन
- छाती में सूजन
- शुष्क मुँह
- Menstrual irregularities
Warning / चेताबनी
Cetadom Tablet की सामान्य खुराक 10 mg होती है, जो आम तौर पर आपके भोजन से 15-30 मिनट पहले लेनी चाहिए, और वयस्कों के लिए अनुशंसित अधिकतम मात्रा 30 mg होती है। सुनिश्चित करें कि आप Cetadom Tablet को केवल उस राशि में लेते हैं जैसा कि डॉक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं। आपको सलाह दी जाती है कि आप सिटाडोम टैबलेट निम्न शर्तें में न ले :
- सिटाडोम टैबलेट के किसी भी अन्य घटक से एलर्जी होने पर इसका सेवन न करे।
- Pituitary ग्रंथि में tumour होने पर इसे न ले।
- Cardiac disease पर इसका सेवन न करे।
- यदि आप हर दिन मादक पेय का सेवन करते हैं तो इसका सेवन न करे।
- बुजुर्गों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़े : विटामिन डी (Vitamin D) के स्त्रोत एंव फायदे
Price / कीमत
सिटाडोम टैबलेट को Intas Pharmaceuticals Ltd द्वारा बनाया गया है और इसे आप किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन स्टोर से 40 से 50 रूपये में एक स्ट्रिप खरीद सकते है। सिटाडोम टैबलेट की एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट होती है जिन्हे आप Pharmacy से डॉक्टर के Prescription को दिखा कर ले सकते है।
सिटाडोम टैबलेट से जुड़े कुछ सबाल
Q. क्या Cetadom Tablet का सेवन सुरक्षित है ?
A. इसका सेवन करना सुरक्षित पर अप इस दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर करे।
Q. Cetadom Tablet का इस्तेमाल एक दिन में कितने बार किया जाना चाहिए ?
A. इसका सेवन दिन में दो बार या डॉक्टर के परामर्श अनुसार सेवन करे।
Q. Cetadom Tablet का सेवन कब करना चाहिए, भोजन से पहले या भोजन के बाद ?
A. डॉक्टर सिटाडौम का सेवन भोजन के आधा घंटा पहले करने का सलाह देते है।
Q. क्या सिटाडोम टैबलेट का सेवन गर्भवती महिलाओ के द्वारा किया जाना चाहिए ?
A. गर्भवती महिला सिटाडौम का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर करे।
Q. क्या सिटाडोम टैबलेट का इस्तेमाल स्तनपान करने के दौरान सुरक्षित है ?
A. इस परिस्थिति में डॉक्टर का परामर्श लेना सुरक्षित होता है।
Leave a Comment