Decdan Tablet : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, प्राइस एंव अन्य जानकारी

Written by Oye Zindagi Team

Updated on:

क्या आप Decdan Tablet का उपयोग करने की सोच रहे हैं? यह दवा सुजन और एलर्जी के इलाज में उपयोग की जाती है। आज के युग में हर किसी को किसी न किसी चीज से एलर्जी हो जाती है, लेकिन हम उस कारण को समझ नहीं सकते।

यदि आप किसी एलर्जी के शिकार हो गए हैं और डॉक्टर से इसका इलाज करवा रहे हैं, तो डॉक्टर आपको उसके लिए कुछ दवाओं का सेवन करने का सलाह देते हैं जिनमें एक Decdan Tablet भी शामिल हो सकता है। इसलिए, आइए आज हम Decdan Tablet Uses in Hindi संबंधित महत्वपूर्ण बातों को जानेंगे।

भारत के मुंबई शहर में स्थित pharmaceutical company Wockhardt द्वारा निर्मित दवा Decdan बाजार में मुख्य रूप से tablet के रूप में मौजूद है जो अधिवृक्क ग्रंथियों द्वारा निर्मित steroidal hormone के समान है। इस दवा में सक्रीय तत्व के रूप में Dexamethasone – 0.5 MG मौजूद होता है। 

ये भी पढ़े : सुप्राडिन टेबलेट : उपयोग, दुष्प्रभाव, चेताबनी एंव प्राइस

यह सक्रीय तत्व corticosteroids दवाओ के समूह का दवा है। यह हमारे शरीर में उत्पन्न होने वाले एलर्जी के लिए जिम्मेदार रसायनों को रिलीज होने से रोकता है जिससे हमारे शरीर में उत्पन्न होने वाले allergic process को dismiss कर हमे स्वस्थ रखता है। 

ध्यान रहे की यह Decdan tablet किसी भी तरह से weight gain में उपयोग नहीं होता है, आप अधिक जानकारी के लिए अपने doctor से advise ले सकते हैं। 

Decdan Tablet Uses in Hindi

इस दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बीना नहीं करनी चाहिए | अगर आप किसी allergy से ग्रषित है और आप दवा का सेवन करना चाहते है तो पहले आप डॉक्टर से मिलकर इस दवा का इस्तेमाल के  लिए परामर्श ले। 

डॉक्टर आपके समस्या के अनुसार दवा का खुराक निर्धारित करते है। डॉक्टर के द्वारा निर्धारित खुराक का सेवन करने से समस्या का जल्द समाधान होता है। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करनी चाहिए। इस दवा का इस्तेमाल निम्न समस्याओ में किया जाता है। 

  • एलर्जी
  • सांस की बीमारियों
  • त्वचा रोग संबंधी रोग
  • त्वचा की सूजन
  • हेमेटोलोगिक विकार
  • एलर्जी की स्थिति
  • साँस की परेशानी
  • Neoplastic रोगों
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोग
  • अंतःस्रावी विकार

इन सभी समस्याओ के अलावा और भी कई ऐसे समस्या है जो यहां सूचीबद्ध नहीं किए गए, इस दवा का इस्तेमाल उन उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है।

इसके अलावे आप इन दवाओं के बारे में भी पढ़े जैसे Allegra 180, Zadonase Tablet जो की allergy के लिए ही उपयोग किया जाता है। 

Decdan Tablet Side Effect in Hindi 

Decdan Tablet का सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव मुख्य रूप से सामान्य होते है परन्तु यह कभी कभी काफी गंभीर रूप भी ले सकता है। 

अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे है या दवा के सेवन के उपरांत किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव का आभास हो या दिखे तो सबसे पहले दवा का सेवन बंद कर दे और जल्द से जल्द डॉक्टर से मिले और उनसे इस बात की जानकारी दे और डॉक्टर के द्वारा दिए गये सभी निर्देशों का अनुशरण करे। इस दवा से होने वाले संभाविक दुष्प्रभाव निम्नलिखित है। 

  • सर में तेज दर्द का होना
  • घबराहट मह्सुश होना
  • रक्तदाब का कम होना
  • मुँहासे
  • एलर्जी
  • जिल्द की सूजन
  • तरल अवरोधन
  • चक्कर आना
  • अनिंद्रा

Precaution

अगर आप किसी कारण इस दवा का सेवन कर रहे है तो दवा सेवन के दौरान आप कुछ बातो को ध्यान में रखना अति आवश्यक है। ये बाते अकारण घटने वाले घटना को नियंत्रित करता है। दवा इस्तेमाल के दौरान हमे निम्न बातो का ध्यान रखना आवश्यक है। 

  • दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर करे। 
  • दवा की मात्र एवं अवधि को कम या ज्यादा स्वयं से नहीं करे। 
  • दवा का इस्तेमाल निर्धारित समय तक ही करे। 
  • दवा इस्तेमाल के बाद इसे किसी बंद डब्बे में बच्चो के पहुच से दूर रखे। 
  • शरीर में उत्पन्न फफुंदीय संक्रमण में इस दवा का इस्तेमाल नहीं करे। 
  • अगर आप heart, kidney या liver के मरीज है तो इसका सेवन नहीं करे। 
  • अगर आप गर्भवती है या स्तनपान कराती है तो इस दवा का सेवन नहीं करे। 
  • इस दवा का सेवन कर मशीनी कार्य या वहाँ नहीं चलाए। 

Price

यह औषधि आपको आपके बाजार में आसानी से उपलब्ध है और Decdan टैबलेट का MRP मूल्य 2 रुपये है, जिसमें एक स्ट्रिप में 10 गोलियां होती हैं।

ये भी पढ़े :

5 thoughts on “Decdan Tablet : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, प्राइस एंव अन्य जानकारी”

Leave a Comment