लिम्सी टैबलेट : विटामिन सी के महत्व के बारे में आपने तो सुना होगा। ये सेब व नींबू आदि में पाया जाती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन क्या आपने लिम्सी टैबलेट के बारे में सुना है? अगर नहीं तो चिंता न करें, इस ब्लॉग में हम आपको Limcee Tablet Uses in Hindi, composition और इसकी कीमत के बारे में बताएंगे। लिम्सी टैबलेट एक विटामिन सी सप्लीमेंट है जो कई बीमारियों व स्थितियों के ट्रीटमेंट के लिए उपयोग की जाती है। इसके उपयोग से आप रक्तरोग, घाव भरने इत्यादि के ट्रीटमेंट में मदद कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में लिमसी टैबलेट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।
Limcee Tablet Uses in Hindi / उपयोग
लिम्सी टैबलेट का प्रयोग कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के किया जाता है जिनमे से कुछ बिमारियों के बारे में आपको निचे बताया गया है।
- विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए इस tablet को लिया जाता है ।
- इसके अलावे यह घाव भरने के लिए भी इसे लिया जाता है ।
- ऊतक के सुधार के लिए भी इस दवा को लिया जाता है ।
- Red blood cell उत्पादन के लिए भी इस दवा का use होता है।
Composition / संयोजन
लिम्सी टैबलेट को निचे दिए गए दो सक्रिय सामग्रियों से बनाया गया है :-
- Vitamin C – 100 MG
- Sodium Ascorbate – 450 MG
How to work / यह दवाई कैसे काम करती है
लिम्सी टैबलेट कई तरह से काम कर के मरीज की condition में सुधार लाता है :-
- यह free radicals के कारण होने वाले damages को रोक कर घाव को भरता है।
- लोगों में विटामिन सी के कमी को पूरा कर के ये अपना काम करता है।
ये भी पढ़े : विटामिन डी (Vitamin D) के स्त्रोत एंव फायदे
Benefit / फायदे
लिम्सी टैबलेट को खाने के कई सारे benefits है जैसे की :-
- यह tablet free radical के harmful effects से बचाता है ।
- यह हमारे पाचन तंत्र के लिए भी अच्छा होता है।
- यह दवा हमारे immunity को भी बढ़ाता है ।
- इसके अलावे यह हमारे Bones और teeth के लिए भी फायदेमंद है ।
- शरीर में vitamin c की कमी को पूरा करता है ।
Dosages / ख़ुराख
- लिम्सी टैबलेट को एक दिन में केवल एक बार हीं (1 tablet) लेना होता है ।
- इसे चबा चबा कर बिना पानी के ऐसे हीं खाना होता है ।
- इस tablet को दिन भर में किसी भी time ले सकते है ।
Limcee Tablet Side effects in Hindi / दुष्प्रभाव
लिम्सी टैबलेट में शामिल किये गए सामग्रियों से कुछ side effects हो सकते है। इस tablet के कुछ ऐसे भी side effects है जो की आपको नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए इसके side effects जैसे हीं नज़र आये आप फ़ौरन अपने डॉक्टर से मिले। इस tablet से होने वाले कुछ side effects के बारे में हम आपको निचे बताने जा रहे है।
- इस tablet को लेने के बाद पेट खराब , सिरदर्द या फिर पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है।
- इससे pink या फिर bloody urine की समस्या भी हो सकती है।
- त्वचा लाल हो सकता है।
- दस्त भी हो सकती है।
Precaution / सावधानियां :-
इस दवा को लेने से पहले और इसे लेने के बाद आपको कुछ precaution लेने होंगे जैसे कि :-
- गर्भावस्था के समय इस दवा को ना लें।
- गुर्दे की समस्या में भी इसे लेने से बचे।
- स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसे बिना डॉक्टर की सलाह लिए इस्तेमाल ना करे।
- बच्चो से इस दवा को दूर रखे।
Price
Abbott Health Pvt. Ltd. (AHPL) ने इस टैबलेट का निर्माण किया है। Limcee टैबलेट का एक पैक में 15 टैबलेट होते हैं और इसकी मूल्य Rs 22 है। यह टैबलेट ऑलोपैथिक दवा के रूप में सभी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध है।
Leave a Comment