Neurobion Forte Tablet : उपयोग, दुष्प्रभाव एंव कीमत

Written by Oye Zindagi Team

Updated on:

Neurobion Forte Tablet : आजकल अधिकतर लोगों की उम्र बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही वे अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। गठिया जैसी बीमारियां आम होती जा रही हैं जो असल में अन्य बीमारियों के कारण भी होती हैं। Neurobion Forte Tablet एक ऐसी दवा है जो गठिया और विटामिन बी3 के लिए उपयोग की जाती है। इसके अलावा, इस टैबलेट के बारे में और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं जो आपको जानने के लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है।

इस लेख में हम Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi, संरचना, मूल्य और फायदे के बारे में जानेंगे। इस तरह से, इस लेख से आपको इस टैबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी जो आपकी सेहत को सुरक्षित रखने में मदद करेगी।

 ये भी पढ़े : विटामिन सी (Vitamin C) के स्त्रोत एंव फायदे

Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi / उपयोग

भारत में विभिन्न फार्मास्युटिकल कंपनियां हैं जो अनेक तरह की दवाइयां उपलब्ध कराती हैं। इन कंपनियों में से एक Merck Ltd. है, जो Neurobion Forte टैबलेट का निर्माण करती है। यह टैबलेट उन मरीजों के लिए उपयोगी होता है जो अपने शरीर के गांठों में उत्पन्न होने वाले दर्द से परेशान होते हैं। डॉक्टरों द्वारा इस दवा का सेवन करने का सुझाव दिया जाता है।

इस दवा के निर्माण में कैल्शियम पैंथोटेनेट, सायनोकोबालामिन, नाइकोटिनामाइड आदि सक्रिय तत्व का उपयोग किया जाता है। इसमें मौजूद सक्रिय तत्व हमारे शरीर में ग्लूटाथियोन के स्तर को नियंत्रित करते हैं, जो कोशिकाओं को कम करने में मदद करते हैं और हमें स्वस्थ रखते हैं।

अधिकतर लोग आजकल अपनी जिंदगी में तनाव से पीड़ित हैं। वे रोजाना अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं जैसे कि

  • गठिया
  • उच्च कोलेस्ट्रॉल
  • तंत्रिका क्षति
  • मानसिक विकार
  • सालिसिलेट टॉक्सिसिटी
  • एलोपेशिया
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • विटामिन बी12 की कमी
  • मधुमेह न्यूरोपैथी
  • स्ट्रेप्टोमाइसिन न्यूरोटॉक्सिसिटी
  • ग्रे बाल
  • विटामिन बी3 की कमी आदि।

Neurobion Forte एक ऐसी दवा है जो इन समस्याओं का समाधान प्रदान करने में मदद करती है। यह एक महत्वपूर्ण विटामिन बी कैप्सूल है जिसमें विभिन्न विटामिन बी का मिश्रण होता है। न्यूरोबियन फोर्ट के सेवन से शरीर में विटामिन बी की कमी को पूरा किया जा सकता है और साथ ही शरीर में ऊर्जा का स्तर भी बढ़ाया जा सकता है। इससे शरीर में ऊर्जा का स्तर बना रहता है जो अन्य रोगों के खिलाफ रक्षा प्रदान करता है।

Composition

गठिया जैसे समस्या का इलाज एवं रोकथाम के लिए इस्तेमाल होने वाले दवा Neurobino Forte Tablet में निम्न सक्रीय तत्व की उपस्थिति होती है जो हमे स्वयं को स्वस्थ रहने में मदद करता है। 

  • कैल्शियम पैंटोथेनेट – 50 एमजी
  • निकोटिनामाइड – 45 एमजी
  • सायनोकोबलामिन – 15 एमसीजी
  • पाइरिडोक्सिन – 3 एमजी
  • थायमिन – 10 एमजी

ये भी पढ़े : विटामिन डी (Vitamin D) के स्त्रोत एंव फायदे

Neurobion Forte Tablet Side Effects in Hindi / दुष्प्रभाव 

क्या आप Neurobion Forte Tablet का सेवन करते है ? अगर हाँ तो निम्न बातों का ध्यान रखे। अगर आपके शरीर में निम्न में से किसी भी प्रकार की problem या side-effects का अनुभव हो तो दवा का सेवन करना बंद कर फ़ौरन अपने डॉक्टर से परामर्श ले। 

  • शरीर में खुजली का होना। 
  • दवा सेवन के उपरांत त्वचा पर लाल चकतों का निकलना। 
  • कमजोड़ी का आभास होना। 
  • दवा सेवन के उपरांत जी का मचलना। 
  • साँस लेने में समस्या उत्पन्न होना। 
  • संवेदना के परिणामस्वरूप नसों में रोग का उत्पन होना। 

Precaution

न्यूरोबियान फोर्ट का सेवन करने से पहले हमे निम्न बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। ये सभी बाते हमे ना सिर्फ स्वस्थ होने में मदद करता है बल्कि यह हमे दवा से होने वाले दुष्प्रभाव से हमे बचाता है। 

  • Neurobion दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श से करे। 
  • अगर आप किसी और भी दवा का सेवन कर रहे है तो इस बात की जानकारी डॉक्टर को अवश्य दे। 
  • अगर आपको किसी दवा से allergic की समस्या है तो इस बात की भी जानकारी डॉक्टर को दे। 
  • अगर आप गर्भवती है या आप बच्चे को स्तनपान कराती है तो दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बिना नहीं करे। 
  • दवा का सेवन के बाद दवा को किसी शुष्क एवं सामान्य कमरे के तापमान पर रखे एवं इसे बच्चे के पहुच से दूर रखे। 

Price

यह बाजार में Tablet के रूप में उपलब्ध है जो बड़े ही आसानी से किसी भी दवा दुकान या फार्मा से ले सकते है।  इस Neurobion Forte tablet के एक strip में 10 गोली होते है जिसका mrp price लगभग 30 रूपये है। 

7 thoughts on “Neurobion Forte Tablet : उपयोग, दुष्प्रभाव एंव कीमत”

  1. Good day! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for
    some targeted keywords but I’m not seeing very good
    gains. If you know of any please share. Cheers!
    You can read similar blog here: Ecommerce

    Reply
  2. Have you ever considered about adding a little bit more than just your articles?
    I mean, what you say is fundamental and all. However imagine if you added some great pictures or videos to give your posts more,
    “pop”! Your content is excellent but with images and
    video clips, this blog could definitely be one of the most beneficial in its niche.
    Wonderful blog!

    my page – nordvpn special coupon code 2024

    Reply

Leave a Comment