क्या आप मैक्सिलिव टैबलेट से जुडी जानकारी खोज रहे है? तो आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि मैक्सिलिव टैबलेट क्या है और मैक्सिलिव टैबलेट के उपयोग क्या है?
यह लीवर से संबधित बीमारियों के लिए उपयोग की जाती है, इसके साथ ही इसे से एड्स और कैंसर जैसे अन्य कई बीमारियों के उपचार के लिए भी उपयोग किया जाता है। ये medicine tablet और injection form में लगभग हर medicine shop पर उपलब्ध होती है।
मैक्सिलिव टैबलेट, Zuventus Health company द्वारा निर्मित की जाती है। आइये जाने इस tablet से जुडी कुछ और बातें जैसे की इसके uses क्या है, इसके side effects क्या क्या हो सकते है, इसके dosages आदि।
मैक्सिलिव टैबलेट क्या है?
मैक्सिलिव टैबलेट ग्लूटाथियोन से बनी एक मेडिसीन है जिसकी प्रत्येक टेबलेट में 500 मिलीग्राम ग्लूटाथियोन शामिल होता है। ग्लूटाथियोन एक एमिनो एसिड है, जिसे प्रोटीन का एक बिल्डिंग ब्लॉक माना जाता गई। ग्लूटाथियोन तीन तरह के अमीनो एसिड से बना होता है, जिन्हे ग्लूटामिक एसिड, ग्लाइसिन और सिस्टीन एसिड के रूप में जाना जाता है।
ग्लूटाथियोन नेगेटिव चार्ज करके और ऑक्सीकृत होकर हमारे शरीर में फ्री रेडिकल्स को आसानी से अलग कर देता है। ग्लूटाथियोन हमारे पूरे शरीर में विभिन्न ऊतकों के रूप में मौजूद होता है।
एक मनुष्य जो कुछ भी खाता है वह हमारे लीवर द्वारा प्रोसेस किया जाता है, जिससे कभी – कभी को लीवर से संबधित कई तरह की बीमारियां हो जाती है इस बजह से खाना भी ठीक से प्रोसेस नहीं हो पाता है। यहां पर मैक्सिलिव टैबलेट बहुत अहम् भूमिका निभाती है और लीवर से जुडी बीमारियों से राहत दिलाने में मदद करती है।
Maxiliv Tablet Uses in Hindi / उपयोग
मैक्सिलिव टैबलेट का इस्तेमाल कई तरह के रोगों के उपचार के लिए किया जाता है जैसे कि : Liver से जुडी problem के उपचार में इसका use किया जाता है।
- गुर्दे व फेफड़े की बीमारी के इलाज में भी इस दवा का use किया जाता है।
- एड्स और कैंसर जैसी खतरनाक बिमारियों के इलाज में भी tablets का use किया जाता है,
- memory loss होने पर भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है, आदि।
- Maxiliv Tablet मस्तिष्क (brain) एवं body के अन्य ऊतकों (tissues) की रक्षा करके मरीज की स्थिति में सुधार लाता है।
ये भी पढ़े : विटामिन सी (Vitamin C) के स्त्रोत एंव फायदे
Composition
Maxiliv Tablet को बनाने में जो main सामग्री लगती है वो है:
- Glutathione (500 mg) और अधिक जानकारी के लिए आप निचे पढे।
Side effects/ दुष्प्रभाव
इसके भी कुछ side effects हो सकते है लेकिन जरुरी नहीं है की ये side effects हर किसी को हो और हमेशा हो। लेकिन फिर भी इसके side effects के लक्षण नज़र आते ही doctor से फ़ौरन संपर्क करना चाहिए क्योंकि कभी कभी ये side effects गंभीर रूप भी धारण कर सकता है।
- इस दवा से नेत्र विकार (Eye disorder) होने का डर रहता है।
ये भी पढ़े : विटामिन डी (Vitamin D) के स्त्रोत एंव फायदे
Precaution / सावधानियां
इस दवा को लेने से पहले कुछ precautions लेने जरुरी होता है ताकि इस दवा का कोई side effect ना हो जैसे कि:
- यदि आप पहले से कोई और भी दवा ले रहे है तो उस दवा के बारे में doctor को जरुर से inform करे।
- मैक्सिलिव टैबलेट का dosage doctor की सलाह पर ही लें।
- यदि आप अस्थमा के मरीज है तो आप मैक्सिलिव टैबलेट लेने से पहले doctor को अपने बीमारी के बारे में बताना ना भूले।
- यदि आप गर्भवती बनने की योजना कर रहे है तो बिना doctor की सलाह किये इसका सेवन ना करे।
- इसे लेने के बाद यदि थोड़ी सी भी सांस लेने में कठिनाई हो तो फ़ौरन अपने doctor से consult करे।
- मैक्सिलिव टैबलेट का ख्याल रख, बच्चो से दूर रखे।
ये भी पढ़े : अनानास के फायदे : औषधीय गुणों से भरपूर होता है अनानास
Price / कीमत
मैक्सिलिव टैबलेट को आप किसी भी मेडिकल स्टोर से डॉक्टर की पर्ची दिखाकर ले सकते है जिसकी कीमत 10 टैबलेट की एक स्ट्रिप की Rs 938 रूपये है।
Leave a Comment