क्या आप घर पर मेकअप करने की सोच रहे हैं और इसका तरीका या टिप्स खोज रहे हैं? तो चलिए जानते हैं कैसे घर में और बेस्ट तरीके मेकअप कर सकते है। मेकअप एक ऐसी चीज है जो आपके चेहरे की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। मेकअप से आपके चेहरे का लुक बदलने लगता है।
आमतौर पर, जब कभी हमें किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होता है, तो हम किसी ब्यूटी पार्लर में जाकर या फिर उसे घर पर हीं बुलाकर अपना मेकअप करवाते हैं। यदि यही मेकअप करने का सही तरीका आपको पता चल जाए, तो आप अपना मेकअप खुद से भी घर पर हीं कर सकते हैं।
अगर आपको मेकअप का सही तरीका नहीं पता होगा, तो आपके द्वारा किया हुआ मेकअप आपका पूरा लुक खराब कर सकता है। आज हम जानेंगे मेकअप करने का तरीका और कुछ ऐसे खास टिप्स जिससे आपको मेकअप करने में आसानी हो।
वैसे देखा जाए तो मेकअप करने का कई तरीके और तकनीक हैं पर हमें इस बात का ख्याल रखना है कि कौन कम समय में अच्छा रिजल्ट दे सकता है। आप चाहे किसी पार्टी में जा रहे हो या मैरिज फंक्शन में, विदाउट मेकअप जाना किसी भी महिला के लिए टफ सिचुएशन है। इसलिए चलिए जानते हैं मेकअप घर पर कैसे करें?
मेकअप करने का बेस्ट तरीका / मेकअप कैसे करें?
- हर किसी का स्किन अलग होता है और इसलिए मेकअप भी इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदे और साइड इफेक्ट जानना जरूरी है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको मेकअप करने से पहले अपने हाथ में थोड़ा लगा कर टेस्ट कर लेना चाहिए। मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि कौन सी चीज़ें फेस पर पहले इस्तेमाल करनी चाहिए। क्योंकि मेकअप करने का भी एक तरीका होता है, अगर आप सीक्वेंस प्रोडक्ट्स का उपयोग नहीं करते हैं तो आपका पूरा मेकअप खराब हो सकता है।
- मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपने फेस को किसी फेस वॉश से वॉश करके फेस को टॉवल से अच्छे से पोंछ लें।
- उसके बाद फेस पर कोई मॉइस्चराइज़र क्रीम लगाएं।
- अब सबसे पहले फेस पर फाउंडेशन लगाएं।
- फाउंडेशन लगाने के 2 से 3 मिनट के बाद फेस पाउडर लगाएं।
- अब अपने गालों पर ब्लशर लगाएं। ब्लशर का उपयोग करने के लिए हल्का मुस्कुराएं और फिर गालों के उभरे हुए हिस्से पर हल्के हाथों से ब्लशर का उपयोग करें।
- अब अपनी आँखों का मेकअप करें। सबसे पहले आँखों में काजल लगाएं, फिर आईशैडो लगाएं, उसके बाद आईलाइनर लगाएं और फिर पलकों पर मास्कारा लगाएं।
- अब अगर आपकी आइब्रो उभरी हुई नजर आ रही हो तो आप उस पर आइब्रो पेंसिल लगाएं।
- लास्ट में अपने होंठों पर लिप लाइनर और फिर लिपस्टिक लगाएं।
ये भी पढ़े : साईकिल चलाने के फायदे एंव नुकसान : स्वस्थ रहना है जाने कैसे?
मेकअप टिप्स
- मेकअप से पहले फेस को जरूर से साफ करें।
- अगर आपकी फेस पर कोई भी रौनक नहीं है तो आप अपने मेकअप करने के समय ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जिससे आपके फेस पर ग्लो आ जाए। फाउंडेशन हमेशा त्वचा के कलर से मिलता जुलता हीं लगाना चाहिए।
- गालों पर ब्लश को ज्यादा डार्क करके ना लगाएं। सांवली त्वचा के लिए ब्राउन कलर और गोरी त्वचा के लिए पिंक कलर को चुनें।
- लिपस्टिक लगाने के समय ध्यान रखें कि लिपस्टिक लिप लाइनर के बाहर ना निकले। लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लिप बाम या वैसलाइन लगाएं ताकि जब आप लिपस्टिक लगाएं तो उसमें दरारें न आएं।
- अगर आप चाहते हैं कि आपकी आंखें बड़ी बड़ी दिखें तो आप काजल को हल्का सा बाहर की ओर निकालकर लगाएं।
- अपने फेस का मेकअप अपने हेयर स्टाइल और अपने ड्रेसअप के हिसाब से हीं करें।
- पार्टी के लिए अपने जो ड्रेस सिलेक्ट किया है, पहले उसे पहन लें, उसके बाद हीं मेकअप करें।
Leave a Comment