Varicocele

वैरीकोसेल (Varicocele) : कारण, लक्षण, सावधानियां एंव इलाज

Author: Oye Zindagi Team

Post Date :

वेरिकोसील के symptoms को पहचान कर, समय रहते इस Varicocele का देसी उपचार संभव है, जानिए इसके दवा और information के बारे में। मनुष्य में होने वाली समस्या Varicocele मनुष्य के पैरो में उत्पन्न varicose veins के समान होता है परन्तु दोनों में इतना अंतर होता है की varicose veins पैरो में पाए जाते है परन्तु varicocele पैर के जगह वृषण क्षेत्र में उत्पन्न होता है। 

यह समस्या पुरुषो में पाए जाते है, अकसर इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता परन्तु यह समस्या पुरुषो में प्रजनन क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इस समस्या में मनुष्य के अंडकोष में मौजूद pampiniform venous plexus में सुजन उत्पन्न हो जाता है नसों के इस जाल testicular blood vessels पेट और बेशक नीचे से गठिया के नलिका के माध्यम से उत्पन्न होते हैं जो वृषण के लिए अपने रास्ते पर शुक्राणुरोधक के रूप में कार्य करता है जिससे मनुष्य के शुक्राणु बाहर नहीं आ पाए जिस कारण पुरुष अपने प्रजनन क्षमता खो देते है। 

वेरिकोसील के लक्षण / Varicocele Symptoms in Hindi

अगर आपके शरीर में निम्न में कोई लक्षण दिखे तो हो जाए सावधान, यह आपके शरीर में उत्पन्न varicocele का लक्षण भी हो सकता है :-

  • अंडकोष की थैली या अंडकोष के गांठ पर सुजन का होना।
  • अंडकोष के थैली में स्थित नसों के आकर की वृधि या नसों का मुड़ा होना।
  • Testicles में तेज दर्द का अनुभव होना।
  • Testis का भारीपन होना।

वेरिकोसील होने के कारण / Causes of Varicocele

अंडकोष के ऊपर एक valves स्थित होता है जो अंडकोष में रक्त के प्रवाह को नियंत्रित करने का कार्य करता है। जब पुरुष का शरीर का भाग बचपन से यौन की और अग्रसर होता है तब valve से रक्त का प्रवाह सही क्रम में नहीं होता है तो ऐसे स्थित में blood वापस नहीं हो पाते और नसों में जमाव उत्पन्न करते है जिससे नसों का आकर असामान्य नजर आता है। 

अंडकोष में उत्पन्न इस समस्या के कारण उत्पन्न spam अंडकोष से नहीं आ पाते जिस कारण पुरुष का प्रजनन क्षमता क्षिन्न होता जाता है। इस तरह के और कई बीमारी है जैसे की :

  • आपेंदिक्स
  • Gallbladder Stone 
  • टॉन्सिल्स 
  • चिकनगुनिया

ये भी पढ़े : ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) : प्रकार, लक्षण, कारण एंव उपचार

वेरिकोसील का उपचार / Varicocele Treatment in Hindi

शरीर में उत्पन्न varicocele का इलाज आज आसान हो गया है। आज हमारा तकनीक अधिनुक हो चुके है जो हमे स्वस्थ रखने में मदद करता है। अगर इस बीमारी का इलाज आरंभ में किया जाए तो यह दवा का सेवन से समस्या तो ठीक किया जा सकता है परतु समस्या के बदने के उपरांत इस समस्या का समाधान शैल्यचिकित्सा रह जाता है। इस समस्या के लिए इस्तेमाल होने वाले इलाज निम्नलिखित है:

Open Surgery.:- यह इलाज अन्य के अपेक्षा अधिक सफल है। इसके अंतर्गत डॉक्टर शरीर पर चीरा लगाकर प्रभावित हिस्से से सुजन के कारण को हटाया जाता है जिससे समस्या कम हो जाती है। Laparoscopic 

Surgery :- इस क्रिया में पेट में एक छोटा चीरा लगाया जाता है और इस में एक सर्जिकल उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है जो समस्या का समाधान करता है।

Percutaneous Embolization :- इस इलाज में radiologist neck या groin से शरीर में tube डालते है जिसमे instrument होता है जो हमारे शरीर के अन्दर उत्पन्न समस्या का समाधान करता है।

वेरिकोसील में सावधानी / Precaution

  • इस बीमारी से ग्रषित व्यक्ति को प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम करने की आवश्यकता है।
  • शरीर को ढकने के लिए चुस्त कपडे का इस्तेमाल नहीं करे, यथासंभव ठीले वस्त्र का इस्तेमाल करे।
  • अगर हम अपनी daily life में निचे बताये गए routine को follow करेंगे तो Varicocele बीमारी होने की chances कम होंगे। तो आइये जानते है की Varicocele से बचाव के उपाय के बारे में:
  • लगातार एक स्थित में अधिक समय तक खड़ा या बैठे नहीं रहे, अगर ऐसा करना पड़े तो समय समय पर पैरो की स्थित में बदलाव लेट रहे।
  • अरंडी के तेल से मालिश करें, इससे रक्त के बहाव संतुलित होता है जिससे सूजन कम होता है।
  • घर में पाए जाने वाले अमरूद में विटामिन C एवं K होते है जो हमारे नसों को मजबूती देता है तथा विटामिन K खून के बहाव को नियंत्रित करता है।
  • इस बीमारी से ग्रषित व्यक्ति को तम्बाकू, धूम्रपान, शराब, जंक फूड जैसी चीजों से दूरी बनाये रखना चाहिए।
  • रोजाना के आहार में चीनी, आइसक्रीम (ice cream) आदि से दूर रहें, क्योंकि इनसे वेरिकोज़ नसों की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • लम्बे समय तक कुर्सी पर बैठकर काम करने से भी ये समस्या हो सकती है इसलिए छोटे छोटे अंतराल लें, हल्का व्यायाम करें और शरीर को चलायमान बनाए रखें।

 You May Also Like

Healthy Tips in Hindi

स्वस्थ रहने के लिए कुछ ख़ास सुझाव

वात रोग

वात रोग की सम्पूर्ण जानकारी और इसका घरेलू उपचार

Zincovit Syrup

Zincovit Syrup : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, सावधानी एंव कीमत

Cypon Syrup

Cypon Syrup in Hindi – लाभ, दुष्प्रभाव और सावधानियां

Baby Health Care

Baby Health Care: बेबी के पेट में बन जाए गैस, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Health Tips for Women in Hindi

उम्र भर स्वस्थ और फिट रहना चाहती हैं तो अपनाएं ये कामयाब टिप्स

Vitamin C in Hindi

Vitamin C in Hindi : विटामिन सी के स्त्रोत और फायदे

स्किन लाइट क्रीम

स्किन लाइट क्रीम : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, सावधानियां और कीमत

Evecare Syrup

हिमालया इवकेयर (Evecare Syrup) : उपयोग, सावधानियां एंव दुष्प्रभाव

Leave a Comment

Categories

मेडिसिन
आहार

Be Healthy

मेडिसिन

About Us

Oye Zindagi ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है, Oye Zindagi एक ऐसा ब्लॉग है जिस पर हेल्थ, लाइफ स्टाइल, फ़ूड, रेसिपी, ब्यूटी टिप्स, चाइल्ड हेल्थ केयर, विभिन्न एलोपेथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाईयों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Important Links

About Us
Contact Us
PrivacyPolicy
Disclaimer

Disclaimer

The content on this blog is for informational purposes only. Consult a qualified doctor before making decisions. We are not responsible for any actions taken based on this information. Your health decisions are your responsibility.

Share This