ग्लिसरीन के आश्चर्यजनक फायदे : स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए उपयोगी

Written by Oye Zindagi Team

Published on:

ग्लिसरीन जिसे Glycerin भी बोलते हैं, उसके कई फायदे हैं। अगर देखा जाए तो इसके काफी सारे स्वास्थ्य लाभ भी हैं। जानिए ग्लिसरिन के ब्यूटी टिप्स। ग्लिसरीन बहुत सी चीजों में काम आते हैं और इसके इस्तेमाल करने पर कई फायदे होते हैं। यह एक दवा की तरह काम करता है। ग्लिसरिन को सूखी त्वचा, त्वचा में खुजली, सनबर्न, आदि में एक मॉयस्चर के रूप में प्रयोग किया जाता है। चेहरे पर ग्लिसरिन का इस्तेमाल करने से चेहरा स्वस्थ रहता है, साथ ही यह आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करता है।

ग्लिसरीन के फायदे / Glycerin ke Fayde

सभी मयने में बोला जाए तो ग्लिसरिन एक वरदान है हमारे लिए। ग्लिसरिन के काफी बेनिफिट्स हैं हेयर और स्किन के लिए। यह ना केवल सस्ता है, बल्कि ग्लिसरिन आपके नजदीकी दुकान में भी मिल जाता है। तो चलिए जानते हैं ग्लिसरिन के हेल्थ बेनिफिट्स हिंदी में :

#1 आप किसी भी face पैक में glycerin का उपयोग कर सकते है।

  • face पैक में पानी और ग्लिसरीन मिला कर उसका paste तैयार कर लें।
  • फिर उस paste को पुरे चहरे और गर्दन पर लगाए।
  • 15 से 20 मिनट तक paste को सूखने दे।
  • फिर ठंडे पानी से धो ले।
  • इससे आपका skin soft हो जायेगा साथ हीं त्वचा की dryness भी दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़े : त्वचा पर बर्फ लगाने से होते है अद्भुत फायदे, जाने कैसे?

#2 ग्लिसरीन को आप किसी भी साबुन(soap), body lotion, या फिर कोई भी क्रीम(cream) के साथ मिला कर लगा सकते है। ये skin के लिए 100% सुरक्षित होता है। ग्लिसरीन का कोई side effect नहीं होता है बल्कि ये कई और skin problem से भी बचाता है जैसे की एक्जिमा (eczema) और सोरायसिस (psoriasis)।

#3 मुंह में छाले का हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है। अक्सर पेट की गर्मी की वजह से या फिर पानी कम पिने से मुंह में छाला हो जाता है। छाले की वजह से हमें कुछ भी खाने पिने में बहुत हीं तकलीफ होती है। ऐसे में glycerin का इस्तेमाल करने से मुंह के छाले ठीक होते है। रुई(cotton) से glycerin को छाले पर लगा कर थोड़ी देर तक मुंह से लाड़ टपकाने से छाले में आराम मिलता है।

#4 घने और लम्बे बाल अक्सर उलझ जाते है और उसे सुलझाने में काफी वक़्त लग जाता है। ऐसे में अगर आप अपने बालो में glycerin लगाते है तो आपके बाल soft रहेंगे। ग्लिसरीन को हमेशा पानी के साथ मिलाकर गीले बालो पर हीं लगाना चाहिए इससे ज्यादा फायेदा होता है। ऐसा करने से baal ghane aur majbut होते हैं।

#5 अगर आपके बालो में dandruff है और लाख कोशिशो के बावजूद आपके सिर में से dandruff नहीं जा रहा है तो आप glycerin का इस्तेमाल कर सकते है। ग्लिसरीन को गुलाब जल में मिला कर बालो के जड़ में लगाने से आपको dandruff से छुटकारा मिल सकता है।

#6 ठंड के मौसम में अक्सर कई लोगो के एड़ियाँ फट जाते है ऐसे में फटी एड़ियों पर ग्लिसरीन लगाया जाये तो आराम मिलता है। आप चाहे तो ग्लिसरीन में गुलाब जल भी मिला कर लगा सकते है। ग्लिसरीन लगाने से आपके एड़ियों में अये दराड़ भर जायेगे साथ हीं आपकी एड़ीयां मुलायम हो जाएगी।

#7 ग्लिसरीन से pimples और dark circle भी ठीक होते है। 1/3 चम्मच ग्लिसरीन में 3 चम्मच गुलाब जल और 3 चम्मच निम्बू के रस को मिला कर face पर लगाने से pimples और आँखों के निचे का dark circle ठीक होता है। अच्छे परिणाम के लिए इसे week में कम से कम 3 बार लगायें।

#8 ठंड के मौसम में अक्सर छोटे और बड़ों के हाथ और पैर के त्वचा फटने लगते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा हो तो नारियल के तेल में 2 चमम्च glycerin मिला कर उसे सुबह और शाम अपने शरीर पर लगाये। ध्यान रहे की लगाने के पहले हाथ और पैर को साफ़ कर लें, अन्यथा लाभ नहीं मिलेगा।

#9 अगर आप धुप में घर से बाहर निकलते है और आपके हाथो का color fade हो गया हो या अगर आप sunburn ka ilaj खोज रहे है तो ग्लिसरीन इसमें आपकी मदद कर सकता है। घर में आने के बाद नारियल तेल में थोडा सा ग्लिसरीन मिला कर उसे सोने से पहले लगा कर रात बहर छोड़ दें। इसे कम से कम सप्ताह भर इस्तेमाल में लाये ताकि sunburn का effect कम हो जाये।

18 thoughts on “ग्लिसरीन के आश्चर्यजनक फायदे : स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए उपयोगी”

  1. You actually make it appear really easy together with your presentation however I to find
    this matter to be really something that I think I would never understand.

    It seems too complex and very broad for me. I am
    taking a look ahead for your subsequent publish, I
    will try to get the hang of it! Escape rooms

    Reply
  2. Good post. I learn something totally new and challenging on websites I stumbleupon everyday. It will always be helpful to read through content from other writers and use a little something from other sites.

    Reply
  3. Good post. I learn something totally new and challenging on sites I stumbleupon everyday. It will always be useful to read content from other writers and use a little something from other sites.

    Reply
  4. Next time I read a blog, Hopefully it doesn’t disappoint me just as much as this particular one. After all, Yes, it was my choice to read through, but I truly thought you’d have something useful to talk about. All I hear is a bunch of crying about something that you could possibly fix if you weren’t too busy seeking attention.

    Reply
  5. Hello! I could have sworn I’ve visited your blog before but after browsing through many of the articles I realized it’s new to me. Anyways, I’m certainly pleased I found it and I’ll be bookmarking it and checking back frequently.

    Reply
  6. Hello there, I do think your blog may be having browser compatibility issues. When I take a look at your site in Safari, it looks fine however, if opening in I.E., it’s got some overlapping issues. I merely wanted to provide you with a quick heads up! Aside from that, fantastic site.

    Reply
  7. The very next time I read a blog, I hope that it does not fail me as much as this particular one. After all, Yes, it was my choice to read through, but I actually thought you would probably have something helpful to talk about. All I hear is a bunch of crying about something you could fix if you weren’t too busy searching for attention.

    Reply

Leave a Comment